कचनाव हत्या कांड के चार अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अंजनी मिश्रा उर्फ विकास पुत्र परशुराम मिश्रा, परशुराम मिश्रा पुत्र स्व0 रामचन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा पुत्र परशुराम मिश्रा, सुनील मिश्रा पुत्र जयराम मिश्रा निवासीगण ग्राम पूरे चोपई मिश्र मजरे कचनाव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को ग्राम डोमाडीह से समय करीब 07:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त परशुराम मिश्रा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद एसबीबीएल 12 बोर (आला कत्ल) व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 02 जुलाई को हम लोगों ने पुरानी रंजिश में अपने पड़ोसी लोगों पर फायर कर दिया था जिसमें उमेश मिश्रा व राजेन्द्र मिश्रा को गोली लग गयी थी ।