Uttar Pradesh

सछास ने कानपुर एव प्रयागराज के नृशंस हत्याकांड को लेकर जताया विरोध ,दिया ज्ञापन

पूरनपुर:आज सछास कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों एव प्रयागराज में एक ही परिवार की हुई नृशंस हत्याकांड को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापज उपजिलाधिकारी को सौंप प्रदेश सरकार के बर्खास्तगी एव उचित मुआवजा की मांग ज्ञापन में राज्यपाल महामहिम से की इस दौरान ज्ञापन में सछास के नि.जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने सौपे ज्ञापन में कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता, दहशत और भय का माहौल व्याप्त है।अपराधियों के हौसले बुलंद है कल जिस तरह दुबे नामक हिस्ट्रीशीटर ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का जघन्यतम अपराध किया है जिससे पूरा प्रदेश हिल गया है लोगो मे डर,दहशत का माहौल है प्रदेशवासियों  के मन मे असुरक्षा की भावना पैदा हो गई जो कि सरासर प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है आये दिन हो रही अपराधिक घटनाओं से पूरा प्रदेश हिल गया है ऐसे में प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही एव सही ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन ना करने को लेकर सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए साथ ही पूरे प्रदेश से ऐसी सूचनाएं भी आ रही है कि प्राइवेट कालेज और स्कूल अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव बना रहे कोरोना महामारी को लेकर उपजे इस माहौल में उनको और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे ऐसे में उन सभी की फीस को माफ करना चाहिए जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके इस दौरान प्रमुख रूप से सछास के नगरध्यक्ष डॉ.मयंक सक्सेना,नदीम खान अजहरी,परम् कंग,नौशाद गाजी,मो.सरताज,मुनेन्द्र गिल,आरिश खान अजहरी,रामपाल यादव आदि प्रमुख सछास कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!