कलयुगी मां ने ढाई महीने की बच्ची को सड़क के किनारे गड्ढे में फेंका, पुलिस ने लिया सुपुर्दगी में

बस्ती( रुबल कमलापुरी ) । जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 स्थित खजौला पुलिस चौकी के निकट परसा हज्जाम गांव के किनारे सड़क के किनारे कुछ दूरी पर एक गड्ढे में ढाई महीने की बच्ची शुक्रवार को मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे इसी थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम निवासी रंगीलाल पुत्र राजमन अपने गन्ने की खेती गुड़ाई करने के लिए खेत में जा रहे थे तभी उन्होंने पास के गड्ढे में से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वह गड्ढे के पास गए तो देखा कि एक मासूम बच्ची रो रही है।उन्होनें बच्ची को पसचान कराने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों नें जब बच्ची का पहचान नहीं किया तो ऐसी दशा में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज योगेश सिंह ने बच्ची को जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां पर बच्ची को चाइल्ड केयर बस्ती यूनिट के सदस्य चंदन शर्मा एवं प्रियंका चौधरी को सौंप दिया गया। वर्तमान समय में उसका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है