कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज से मतदाता जागरुकता रैली निकाली जायेगी।
कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज से मतदाता जागरुकता रैली निकाली जायेगी।
जो प्रदर्शनी/देवरिया महोत्सव स्थल शुगर मिल ग्राउन्ड पर समाप्त होगी, जहां मतदाता जागरुकता से जुडे कार्यक्रम आयोजित होगें व नये मतदाताओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने देते हुए बताया कि इस जागरुकता रैली में सभी विद्यालयों के छात्र/छात्रायें, एन0सी0सी0, स्काउट कैडेट आदि प्रतिभाग करेगें।
इसी क्रम में उन्होने देवरिया महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले सान्ध्यकालीन कार्यक्रमों के विवरण में बताया कि कल 25 जनवरी को सायं 7.30 बजे क्लासिकल इवरनिंग भव्य लेसर शो, ब्रज की होली, मयूरी नृत्य, गीतांजली शर्मा एवं सुरभी सिंह, तनुरा डान्स की प्रस्तुति होगी। 26 जनवरी को सायं 6 बजे गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम, शाम 7 बजे पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर नाईट का आयोजन होगा। 27 जनवरी को मोहित चैहान के साथ बाॅलीवुड नाईट का आयोजन सायं 7 बजे, 28 जनवरी को जुबिन नौटियाल वालीबुड नाईट सायं 6 बजे, 29 जनवरी को लाफ्टर शो पारितोष त्रिपाठी, प्रताप फौजदार, टी0वी0 कालाकार, सुरेश अलवेला व राजन श्रीवास्तव की प्रस्तुति सायं 6 बजे से आयोजित होगी। भोजपुरी सुपर स्टार गायक खेसारी लाल यादव द्वारा 30 जनवरी को सायं 6 बजे अपनी सुर की समा बाधेगें। 31 जनवरी को सायं 6 बजे से पंजाबी नाईट, 01 फरवरी को सायं 6 बजे एक शाम शहीदों के नाम, 02 एवं 3 फरवरी को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6 बजे से तथा 4 फरवरी को फाॅक गीत पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा सायं 6 बजे से प्रस्तुत किया जायेगा।