Deoria
कवारन्टीन में मृतक की आर्थिक सहायता के लिए एसडीएम को पत्रक सौपा

रुद्रपुर (देवरिया)। समाजवादी पार्टी रुद्रपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश को एक पत्रक सौंपा। जिसमे कवारन्टीन में मृतक जयप्रकाश को दस लाख सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और राशन कार्ड देने की मांग की गयी है।
जयप्रकाश निवासी कन्हौली ग्राम तीन जून को सूरत से आया था। सतासी इंटर कालेज में जांच के बाद निबही मार्ग महिला महाविद्यालय में कवारन्टीन में रह रहा था। बीते रविवार को 3 बजे स्नान करने जा रहा था कि गिरने से उसकी मृत्यु हो गई थी। ज्ञापन देने वालो में रामकेवल, प्रदीप यादव, सुभाष चन्द्र मद्देशिया, रामाशीष निषाद, रमाकांत निषाद, विजय यादव, संजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।