कही बिना मास्क बेवजह घूमे लोग तो कही चाट बतासे के ठेले पर दिखी भीड़

कुछ इस तरह रहा गोला में लॉक डाउन का असर
कौशल शर्मा/एस.पी.तिवारी
गोला गोकर्णनाथ-खीरी।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते।भारत के लगभग सभी हिस्सों मे कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसार लिए हैं। जिस की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से लॉकडाउन को लागू कर दिया। लॉकडाउन के आदेश के अनुपालन मे जहा जिले भर के पुलिसकर्मी लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जुट गए। वहीं जिला लखीमपुर खीरी की कोतवाली गोला गोकर्णनाथ मे लॉकडाउन का भरपूर असर देखने को नही मिला। संपूर्ण गोला नगर में लगभग दुकानें तो सभी बंद देखने को मिली लेकिन बेवजह लोगों की रोड पर भीड़ भी खूब रही।जहां पुलिस की गाड़ियां सिर्फ मुख्य सड़कों पर ही सीमित रही और कुछ जगह पुलिस कर्मी भी बराबर तैनात रहे, लेकिन वही गली मोहल्लों में लोगों की खूब भीड़ देखने को मिली।इतना ही नही अलीगंज रोड निकट रेलवे क्रॉसिंग पर तो चाट बताशा के ठेले भी देखने को मिले जहां अच्छी खासी भीड़ रही और लोगो ने मास्क तक नहीं लगाए थे।फिलहाल हाल ही मे गोला नगर में कोरोनावायरस संक्रमण के कई मरीज देखने को मिले इसके बावजूद गोला पुलिस की कुछ खास सख्ती नहीं दिखाई पड़ रही है।अगर इसी तरीके से गोला पुलिस की हीला हवाली रहेगी तो आने वाले समय में गोला नगर में काफी संख्या में कोरोना संक्रमण पैर पसार सकता है।