कायस्थ सेना के संरक्षक ई० सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को 51000/- रुपए की राशि का अनुदान दिया गया,
कायस्थ सेना के संरक्षक ई० सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को 51000/- रुपए की राशि का अनुदान दिया गया।
कायस्थ सेना के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक ई० सुनील श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में कायस्थ समाज के परिवार को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध (सहयोग राशि) कराने हेतु सहयोग राशि एकत्रित कर पीड़ित परिवार को 51000/- का चेक सौंपा गया । कायस्थ सेना ने बबीता श्रीवास्तव पत्नी संतोष श्रीवास्तव को ई० सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में 51000/- हजार का चेक अनुदान में दिया साथ ही गिरीश नरायन श्रीवास्तव जी चित्रांश समिति के अध्यक्ष ने 28000/- नगद दिया।
इस मौके पर कायस्थ सेना के जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव फल मंडी, जिला अध्यक्ष
रमन अस्थाना, संरक्षक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष अमर चन्द्र श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव,
ई०वी०पी श्रीवास्तव, श्री फूल चन्द्र श्रीवास्तव , पी०सी0 श्रीवास्तव, अनुपम रायजादा , आलोक श्रीवास्तव , अभिनव श्रीवास्तव, श्री नरेन्द्र तिवारी, श्री गिरिश नारायण श्रीवास्तव, श्री विनेश श्रीवास्तव , श्री प्रदीप कुमार वर्मा ,इत्यादि लोग सम्मिलित थे।