Basti
किसानो की हुई जीत डीएम ने रोका राम जानकी मार्ग का कार्य – सिद्धार्थ सिंह

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। किसानों की हुयी जीत राम जनकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य रुका डीएम आशुतोष निरंजन ने तत्काल कार्य रोके जाने का दिया निर्देश। एसडीएम हरैया और एसडीएम बस्ती सदर ने सड़क निर्माण को लेकर बैठक कर की थी समीक्षा। काश्तकारों की जमीन का बिना मुआवजा देकर कराया जा रहा था सडक निर्माण का कार्य पूर्व मंत्री और सपा नेता सिदार्थ सिह ग्राम वासियों को लेकर बैठ चुके थे धरने पर।