किसानो को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ज्वांइट मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन – सिद्धार्थ सिंह
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
बस्ती( रुबल कमलापुरी )। किसानों के हितैषी पूर्व राज्य मंत्री आवास विकास परिषद उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह किसानों को मुआवजा दिलाने की माँग को लेकर ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को सौपा ज्ञापन
बिना मुआवजा दिये रामजानकी मार्ग पर सड़क निर्माण का मामला गरमाया सपा नेता सिद्धार्थ से एसडीएम हर्रैया ने मांगा दो दिन का समय
बस्ती रामजानकी मार्ग एनएच 227 ए पर बिना किसानों की भूमि अधिग्रहण किये सड़क निर्माण का मामला गरमाता जा रहा है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर रविवार को दुबौलिया विकास खण्ड के सैनिया चौराहा के निकट स्थित बाग में हक के लिये शारीरिक दूरी का पालन करते हुये धरना दिया था उन्होने ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया था सोमवार की शाम सिद्धार्थ सिंह ने किसानों के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया। उप जिलाधिकारी ने उनसे समस्या के निस्तारण हेतु दो दिन का समय मांगा है सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने एसडीएम से पूंछा कि आखिर बिना मुआवजा दिये किसानों के जमीन पर सड़क निर्माण कैसे हो रहा है इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि किसी भी किसान का अहित नहीं होने पायेगा दस्तावेज जुटाये जा रहे हैं, एन.एच. के अधिकारियों से वार्ता जारी है वे उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र निस्तारण करा देंगे। इस पर सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने दो दिन का मौका देते हुये कहा कि सबसे पहले सड़क निर्माण बंद कराया जायेगा। चेतावनी दिया कि यदि दो दिन के भीतर प्रशासन ने सही निष्कर्ष न निकाला तो किसानों के आन्दोलन के लिये सीधे तौर पर जिला प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।