कुलपति ने वृक्षारोपण कर किया गन्ने की फसल का निरीक्षण

डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डा. मनोज दीक्षित ने की युवा किसान के खेती किसानी के कार्य की सराहना
बोले कुलपति : वॄक्ष धरा के आभूषण है,इनके बिना जीवन है अधूरा
डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति ने युवा किसान अचल मिश्रा पाले के फार्म हाउस व खेतों में पहुंचकर उनकी फसल का निरीक्षण किया
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) गन्ने की बेहतर उपज को लेकर कई बार जिले से लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके क्षेत्र के युवा किसान के फार्म हाउस पर पहुंचे डा. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति ने किसान की लहलहाती गन्ने की फसल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने किसान के फॉर्म हाउस पर विभिन्न पौधों का रोपण करते हुए उनकी देखभाल का संकल्प दिलाया।बिजुवा ब्लाक के यूएस सेवा संस्थान मेड़ई पुरवा में वृक्षारोपण करने आये डा. राम मनोहर लोहिया विश्व विद्यालय अयोध्या के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने कही। इस अवसर पर यूएस सेवा संस्थान के अध्यक्ष अचल मिश्र पाले ने कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने फार्म पर आम, नीम, अमलतास, सहजन, शमी आदि के पौधे रोपित किये।वहीं फार्म पर जैविक विधि से उगाई सब्जियों को देख कर दीक्षित ने अचल मिश्र की जमकर सराहना की। इसके बाद गन्ने की लहलहाती फसल को देख वह काफी प्रभावित हुये,और उन्होंने अन्य किसानों को अचल मिश्रा से आधुनिक विधि से खेती सीखने की सलाह दी। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र कटिया द्वतीय के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. दया शंकर श्रीवास्तव को कुलपति ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन डा. दया ने कहा कि किसान भाई अगर लाभ की खेती करना चाहते है, तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि खेती में आने वाली लागत कैसे कम की जाये। इस पर ध्यान की बहुत आवश्यता है।यह तभी सम्भव होगा, जब किसान भाई रासायनिक खादों को छोड़ कर स्वयं देशी खाद का प्रयोग करना सीखेंगे। इसके साथ साथ हर किसान के जीवन मे जानवरों का बहुत महत्व है। जब तक हम खेती के साथ साथ जानवर नही पालेंगे तब तक हम एक सफल किसान नहीं बन सकते है।