कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होगी गोष्ठी

 

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे अधिकारी

बहराइच (लोक नाथ त्रिवेदी): जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि 18 जून 2020 को आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या के सभागार में पूर्वान्ह 11ः30 बजे से आयोजित मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त, उ.प्र. शासन द्वारा की जायेगी। उक्त गोष्ठी में सम्बन्धित जिलों के कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों द्वारा जनपदीय एनआईसी में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गोष्ठी में प्रतिभाग किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सिचाई, लघु सिंचाई, नलकूप, विद्युत, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, गन्ना लीड बैंक प्रबन्धक, प्रबन्धक नाबार्ड एवं कृषि विपणन विभाग के जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ससमय एन.आई.सी. बहराइच में उपस्थित रहकर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी प्रतिभाग करना सुनिश्चिक करें।