कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान

सुलतानपुर। संबद्ध कोटेदार को अवशेष खाद्यान्न और केरोसिन न मिलने से कार्ड धारकों को राशन व केरोसिन नहीं मिल पा रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठा है।कार्ड धारकों भको रोटी के लाले पड़े हैं।
मामला बिकास खंड कुड़वार के इसरौली ग्राम पंचायत से जुड़ा है। कोटेदार रामबरन कोरी अस्वस्थ होने के कारण राशन व केरोसिन बांटने में असर्मथता जताते हुए पूर्ति विभाग को जून में मेडिकल सौंपा है।। वितरण व्यवस्था को देखते हुए विभाग ने इसरौली की उचित दर की दुकान को कुड़वार के कोटेदार राम अचल की दुकान से संबद्ध करते माह जून के वितरण की व्यवस्था सौंपी है। अवशेष गेहूं व चावल और केरोसिन इसरौली के कोटेदार द्वारा हस्तगत न करने से वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में कार्डधारक गेहूं चावल न मिलने से पेट की भूख बुझाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।दो माह से केरोसिन न वितरित होने से भीषण गर्मी में लोग अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। पूर्ति निरीक्षक नन्हें सिंह ने कहा कि जल्द कोटेदार से अवशेष राशन व केरोसिन हस्तगत कराकर वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।