कोरोना के मरीजों के लिए हर ब्लाक में 02 एम्बुलेन्स रिजर्व रखने के लिए जिलाधिकारी ने सीएमओ को दिया निर्देश

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। कोरोना वायरस के मरीजो के आवागमन के लिए प्रत्येक ब्लाक में दो 108/102 एम्बुलेन्स रिजर्व करने के लिए जिलाधिकारी/चेयरमैन डीडीएमए आशुतोष निरंजन ने सीएमओ को निर्देशित किया है।उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लाक में दो रैपिट रिस्पान्स टीम (आरआरटी) का गठन करते हुए एम्बुलेन्स तथा स्टाफ की तैनाती करें। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लाक में तैनात आरआरटी तथा एम्बुलेन्स का समुचित उपयोग किया जाय। इसके लिए सीएमओ कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाय एवं समय-समय पर फोन द्वारा उनकी उपस्थिति एंव लोकेशन का व्योरा दर्ज किया जाय।उन्होंने कहा है कि प्रत्येक आरआरटीम में एक डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, राजस्व एवं पुलिस विभाग का कर्मचारी अवश्य रखा जायेगा।प्रत्येक कोरोना पाॅजिटिव केस का समयबद्ध अनुश्रवण करें प्रत्येक कोराना पाॅजिटिव केस के हाई रिस्क कान्टेक्ट (परिवार के सदस्य) एवं लो रिस्क कान्टेक्ट (सम्पर्क में आये हुए लोग) की सूचना पोर्टल पर 24 घण्टे के अन्दर अपलोड कराने के लिए।