कोरोना संक्रमित मिलने के बाद छपौरा और सुखबसा बने कंटेन्मेंट जोन

पसगवां-खीरी (राजन शुक्ला/एस.पी.तिवारी) विकास खण्ड केअंतर्गत ग्राम छपौरा और सुखबसा में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद गांव में बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है।एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि दोनों गांवों को कंटेंटमेंट ज़ोन बना कर दिया गया।उधर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों गांवों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्क्रीनिग और सैम्पलिंग कराई गई है।पसगवां सीएचसी अधीक्षक डॉ अश्विनी कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम छपौरा में दो टीमों ने 114 घरों में 650 नागरिकों की डोर टू डोर स्क्रीनिग की और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सात लोगों की सैंपलिंग की।ग्राम सुखबसा में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने 222 घरों में 1372 ग्रामीणों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग की और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 6लोगों की सैम्पलिंग कराई।इसके अलावा पसगवां में 5 टीमों ने 378 घरों में डोर टू डोर 1919 लोगों की स्क्रीनिंग की,13 लोगों को सैंपलिंग कराई।इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगबहादुरगंज के सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।