कोविड19देवरिया: जिले का सबसे बड़ा हाटस्पाट बन रहा रुद्रपुर

बृहस्पतिवार को फल विक्रेता हुआ कोरोना संक्रमित
रुद्रपुर (देवरिया)। रुद्रपुर क्षेत्र कोरोना वायरस के मरीजों की तादात बढ़ने से जिले का सबसे बड़े हाट स्पाट के रुप में उभरकर सामने आ रहा है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगर स्थित अस्पताल, कोतवाली, तहसील से लगायत लगभग सभी विभाग में अपना पाँव फैलाता जा रहा है। कोरोना संक्रमण मिलने के क्रम में जमुनी चौराहा का एक फल विक्रेता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन ने तुरंत ही के फल विक्रेता के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी गई है।गुरुवार को उपनगर के टेढा स्थान वार्ड निवासी फल विक्रेता राजू सोनकर पुत्र बेचन सोनकर व ग्राम भगवान माझा निवासी दयाशंकर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।दयाशंकर बॉम्बे से आये प्रवासी थे। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर संक्रमितो के गांव एवं मोहल्ले को सील कर दिया गया है।आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मौके पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। खाद्य सामाग्री पहुंचाने के लिए जरूरी उपाय किया जा रहा है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है। ग्राम सभा में बाहरी आवागमन बंद कर दिया गया है।प्रशासन ने गाँव को सैनिटाइजर कराया।मरीजो की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से नगर वासी व क्षेत्रवासी काफी भयभीत है।बाजारों में आने जाने से भी लोग डर रहे है। उपजिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.दिनेश यादव, एल बी चौधरी, विकास कुमार के साथ अस्पताल स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ दिखे।