गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ आर्मी अधिकारी का अन्तिम संस्कार

भारतीय सेना में जीसीओ के पद पर थे तैनात
रुद्रपुर (देवरिया)। भारतीय सेना में तैनात जूनियर कमीशन अधिकारी का शव आते ही कोहराम मच गया। उनका अन्तिम संस्कार बड़हलगंज के मुक्तिपथ पर किया गया। जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई हुई।
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जंगल अकटहा, चुनिअहवा के तूफानी निषाद पुत्र रामसूरत निषाद भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर में जूनियर कमीशन अधिकारी(GCO)पद पर तैनात थे। शुक्रवार की रात को उनकी तबियत अचानक खराब होने पर तक्काल इलाज के लिए मिलेट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनके मृत्यु पर गाँव मे सभी लोग गमगीन है। उनका शव मंगलवार को आया जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। जिनका मंगलवार को रुद्रपुर के मुक्तिधाम में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। उप जिलाधिकारी ओमप्रकाश, सीओ अम्बिका राम,रामरतन यादव,हवलदार जितेंद्र कुमार ठाकुर आदि ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए। सेना की टुकङी ने जवान के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।इस अंतिम यात्रा में मंजय निषाद, रामशीष, सुशील त्रिपाठी, डीके निषाद आदि रहे।