ब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर तेज हवा के साथ भारी बारिश के बाद गिरा बिजली का पोल व पेड़, आवागमन बाधित

गोरखपुर तेज हवा के साथ भारी बारिश के बाद गिरा बिजली का पोल व पेड़, आवागमन बाधित

गोरखपुर (राजेश शिलांकुर) गोरखपुर जिले व आसपास के इलाकों में
रविवार को सुबह से तेज आंधी के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। जिसके वजह से सहजनवां ब्लॉक के कुआवल खुर्द के पास हरपुर अनन्तपुर फीडर को सप्लाई होने वाला विद्युत पोल व पेड़ भीटी रावत हरपुर मार्ग पर गिर गया। ऐसे में यहां आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

भीटी रावत हरपुर मार्ग पर आवागमन बंद होने से राहगीरों को करीब 15 किमी की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। बता दें कि आमी नदी के बढ़ते जलस्तर से मार्ग के अगल बगल कोई रास्ता भी नहीं है, दोनों पटरियों के बगल में पानी भरा हुआ है।
33000 हजार का विद्युत पोल व वन विभाग द्वारा लगाया गया एक पेड़ मुख्य सड़क पर धराशाई होने के कारण आवागमन व विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो चुका है। वहीं जिम्मेदार अभी तक सुध तक नहीं लिए।
रेंजर सहजनवां अजय कुमार सिंह का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है गिरा पेड़ हटा दिया जाएगा। इस बावत अवर अभियंता विद्युत दीपक कुमार ने कहा कि विद्युत पोल व पेड़ एक साथ गिरा हुआ है जिसे ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!