Deoria
गोवंश पशुओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

भाटपाररानी (देवरिया)। थानाक्षेत्र के चनुकी तिराहा पर गुरुवार को तड़के पुलिस ने एक पिकप में लदे तीन गोवंश पशुओं के साथ एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। पशु तस्कर पिकअप से इन गोवंशीय पशुओं को चनुकी तिराहा होते सोहगरा धाम के रास्ते बिहार ले जाने के लिए लार की तरफ से आ रहा था। पकड़े गए पशु तस्कर की पहचान विनीत कुमार यादव निवासी ग्राम डुमरी मठिया, थाना लार जनपद देवरिया के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष रामप्रवेश राम ने बताया कि पशु तस्कर के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तीन गोवंशीय पशु पकड़े गए हैं ।