गौर थाना पुलिस की टीम द्वारा 09 नफर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी
बस्ती( रुबल कमलापुरी )। थाना गौर जनपद बस्ती । अभियुक्त गण की गिरफ्तारी थाना गौर पुलिस की टीम द्वारा 09 नफर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी।
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती मे कोरोना महामारी को लेकर lockdown के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गौर की पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए भिन्न भिन्न मामलों में दिनांक 08.06.2020 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अंतर्गत धारा 151/107/116 crpc की कार्यवाही किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- 1. नागेंद्र कुमार तिवारी पुत्र जनार्दन प्रसाद सा0 तेनुई चेत सिंह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती 2. नितिन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता सा0 मुडिलवा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती 3. आशाराम यादव पुत्र दयाराम सा0 केसरई थाना गौर जनपद बस्ती
4. दिलीप कुमार यादव पुत्र स्व0 गोली सा0 केसरई थाना गौर जनपद बस्ती 5. मुकेश पुत्र विन्जन सा0 उकरहा थाना गौर जनपद बस्ती 6. सुखपाल पुत्र भगवानदीन सा0 तेनुई थाना गौर जनपद बस्ती 7.मुकेश पुत्र कन्हैया सा0 कवलशिया थाना गौर जनपद बस्ती 8.भूपल पुत्र स्व0 श्यामबिहारी सा0 तेनुई थाना गौर जनपद बस्ती 9. विनोद कुमार पुत्र स्व0 श्यामबिहारी सा0 तेनुई थाना गौर जनपद बस्ती गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण- Si श्री प्रमोद कुमार पांडेय , Si श्री जग्गनाथ यादव,
Si श्री जय प्रकाश चौबे,Si श्री महेंद्र कुमार,कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल यशवन्त यादव,कांस्टेबल कृष्ण कुमार आदि लोग टीम मे रहे।