गौशालाओं की हालात दयनीय बनी

बस्ती(रुबल कमलापुरी)।योगी सरकार गोवंश के ऊपर पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपया खर्च कर दिए फिर भी गोवंशसौ का मौत का तांडव जारी गोवंश एवं गौशालो की हालत को विस्तार से अखबार में लिखने पर दो पत्रकार के ऊपर हो गया था मुकदमा लेकिन गौशालाओं की हालात दयनीय बनी हुई है आखिर क्यों मर रही हैं गौशालाओं में गाय भानपुर तहसील के ग्राम पंचायत आमा तृतीय मे स्थापित गौशाला में शनिवार को तीन गायों की मौत हो गई भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव गौशाला पहुंचकर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी एवं पशु चिकित्सक डॉ विजय श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे भाजपा नेता ने नाराजगी जताते हुए कहां की आए दिन पशुओं की चारा पानी एवं समय से ना इलाज होने के कारण गोवंश की मृत्यु हो रही है भाजपा नेता जितेंद्र यादव ने कहा इसके पहले भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई है और आज हम फिर जिलाधिकारी बस्ती से दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।