Gorakhpur
ग्रामीण युवकों ने दिखाई विकाश की राह

ग्रामीण युवकों ने दिखाई विकाश की राह गोरखपुर (दुर्गेश तिवारी) ।पिपराइच विकाश खंड के ग्राम सभा कैथवलिया के युवकों ने अपने पाकेट मनी को इक्कठा कर के बर्षा के कारण खराब रोड पर मिट्टी डलवाया।ग्राम सभा कैथवलिया के प्रधान के ना होने के कारण लगभग दो वर्षो से विकाश रुक गया है ।कुछ दिन पहले चकरोट का पैमाईश हुआ पर अभी तक कार्य जमीनी स्तर पर नहीं दिखा उस रोड से सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है पूरे सड़क पर बरसात का पानी और गन्दगी का अंबार लगा था तो ग्राम सभा के युवा छात्र समिति ने अपने पैसे से सड़क पर मिट्टी डलवाने का कार्य किया ।इस तरह से युवा वर्ग जागरूक हो तो जनकल्याण होना निश्चित है।