घर-घर पहुंचे विधायक दयाराम चौधरी, दिया कोरोना से बचाव की जानकारी

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। परिवार सम्पर्क अभियान के तहत सदर विधायक दयाराम चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के अमहरी ‘दौलतपुर’ के बूथ संख्या 266 में घर-घर जाकर सम्पर्क किया। लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।ग्रामीणों से संवाद के दौरान विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि महामारी में मुश्किलें तो आती ही है किन्तु हमारे हौसले कमजोर नहीं होने चाहिये। हमारे रहन सहन और संस्कृति की ही देन है कि भारत में मृत्यु दर सबसे कम है। उन्होने कहा कि लोग स्वयं सजग रहे, दो गज के दूरी का पालन करें और किसी कोरोना मरीज को अपमानित करने की जगह सहयोग करते हुये उसका हौसला बढाये। कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है कि हर हाथ को काम, हर खेत को पानी मिलेगा। धैर्य बनाये रखने की जरूरत है। क्षेत्र के समृद्ध लोग इस बात का ध्यान रखे कि कोई परिवार भूखा न रहने पाये। घर-घर जाकर संवाद, प्रधानमंत्री मोदी के पत्र और मास्क, सेनेटाइजर वितरण में मुख्य रूप से राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, दिलीप भट्ट, राकेश तिवारी, जगदीश पाण्डेय, जगदम्बा चौधरी, रामकुमार, राजन पाण्डेय, धर्मराज मौर्य, राघव पाण्डेय, चन्द्रभान, आशीष चौधरी आदि ने योगदान दिया।