चोरो ने दो दुकानों के शटर के ताले तोड़कर लाखो का माल उड़ाया
अजय द्विवेदी/एस.पी.तिवारी
जंगबहादुरगंज-खीरी। जनपद खीरी में चोरी होना कोई नई बात नही है,जिले में चोरी का आतंक जोरो से चल रहा है,पुलिस के गस्त होने के बाबजूद भी चोरी होती रही है,चोरी का खुलासा भी पुलिस के सिरदर्दी बना हुआ है।पसगवां कोतवाली के जंगबहादुरगंज के सटे बरखेरिया जाट में चोरो ने दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखो का माल उड़ाया है,बीती रात चोरों ने जनरल स्टोर के व्यापारी मुनेश गुप्ता की दुकान से तहरीर के हिसाब से साठ हजार का ज्वेलरी का सामान व 5 हजार का जनरल स्टोर का माल साफ कर दिया।दुकानदार के हिसाब से लगभग 2 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया।वही पास में शाहजहांपुर निवासी पप्पू की बरखेरिया में सराफे की दुकान है उनकी भी दुकान का ताला तोड़कर हजारों का माल साफ कर दिया चोरी।जब लोग शुबह उठे तो दुकान का ताला टूटा मिला यह देखकर लोग हैरान रह गए इसके बाद व्यापारी ने जे.बी.गंज पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट दर्ज की।खीरी जिले में चोरी का सिलसिला कम होने का काम नही ले रही है अभी कुछ दिन पहले चोरो ने करीव 25 हजार रुपये कक डीजल चोरी किया था,पुलिस उसका भी कुछ पता नही लगा सकी है।चोरो का पुलिस का बिल्कुल भी खोफ नही रहा है,रातभर गस्त होने के बाद भी चोरी कम होने का असर नही दिख रहा है।