छात्र-छात्राओं की फीस माफी के लिए कांग्रेसी नेता 20 को देंगे ज्ञापन

सुल्तानपुर (विनोद पाठक)।कोविड 19 महामारी के चलते लॉक डाउन की अवधि में जनपद के सभी विद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों की 3 माह (अप्रेल, मई, जून) की फीस माफ करने व जुलाई से लॉक डाउन की अवधि तक जब तक विद्यालय व महाविद्यालय में कक्षायें नहीं शुरू होती, तब तक छात्रों की आधी फीस माफ करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 20 जुलाई सोमवार को प्रदर्शन करके जिलाधिकारी ज्ञापन दिया जायेगा। सुल्तानपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा यह जानकारी देते हुये कहा कि विद्यालय, महाविद्यालय की कक्षाएं नहीं चल रही हैं ऑन लाइन क्लास के नाम पर अभिभावकों को एंड्राइव्ड फोन,टैब और लैपटॉप खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है उसके बाद उनसे फीस भी लिया जाना क्या ये सही होगा? और जब बच्चे घर से ही पढ़ाई कर रहे हैं तो बिल्डिंग, बिजली,फर्नीचर के चार्ज क्यों लिए जा रहे हैं? अगर जिला प्रशासन इसे गम्भीरता से नही लेगा तो कांग्रेस पार्टी छात्रों अभिभावकों के साथ आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगी।