जंगल में पेड़ से झूलता मिला ग्रामीण का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी)परसपुर चौकी क्षेत्र से सटे जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का पेड़ से लटकता शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और शव की शिनाख्त शुरू की। पेड़ से लटकते शव को काफी दिन हो जाने के चलते वह काफी क्षत-विक्षत हो गया था जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।थाना संपूर्णानगर की चौकी परसपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ से शव के दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप सिंह व परसपुर चौकी इंचार्ज रामबरन गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। शव की स्थिति देखकर लग रहा था कि करीब 10 से 15 दिनों से वह मौके पर लटक रहा है। अधिक होने के चलते शव बुरी तरह खराब हो गया था। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।