Lakhimpur-khiri
जंगल से निकला बाघ,गाय के झुंड पर किया हमला

पलियाकलां-खीरी (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) दुधवा टाइगर रिजर्व जंगल से सटे मैदान में चर रहीं गायों के झुंड पर एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ की दस्तक से झुंड में भगदड़ मच गई।बताया जाता है कि इस बीच बाघ ने एक गाय को अपना निवाला बना लिया।जंगल से सटे सड़क किनारे मैदान में बाघ के हमले की सूचना से राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया है।दुधवा डिगनिया के बीच चार खंबे रोड के पास जंगल किनारे मैदान में अक्सर गायों का झुंड चरने के लिए आ जाता है।बताया जाता है कि रविवार की सुबह गायों का झुंड पर जंगल से निकले एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ की दहाड़ से गायों के झुंड में भगदड़ मच गई।इस बीच बाघ ने एक गाय को मौत के घाट उतारते हुए अपना निवाला बना लिया।जंगल से सटे व रोड के पास स्थित मैदान में बाद की दस्तक से राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया है।