जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो किया जाएगा आंदोलन

निर्वाण टाइम्स संवाददाता
मुजाहिद खान रामपुर
किसानों की पंचायत में गूंजा खाद का मुद्दा ।
रामपुर । किसानों की पंचायत में खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया गया । चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया नहीं कराया तो आंदोलन किया जाएगा|भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने संबंधित अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया ।
चमरौआ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी मास्टर के आवास पर जिला और ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी एकत्र हुए|सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचायत में किसानों ने खाद न मिलने का मुद्दा उठाया । जिसमें किसानों का कहना था कि किसी भी सहकारी समिति पर यूरिया खाद नहीं मिल रही है । लिहाज़ा किसान धान की फसल में खाद का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं।खाद न मिलने से फसल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है अगर यही स्थिति रही तो धान की उत्पादकता घट जाएगी । भाकियू जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने किसानों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को चेताया कि जल्द ही खाद मुहैया नहीं कराई गई तो ब्लॉक मुख्यालय पर आंदोलन शुरू किया जाएगा । उन्होंने उम्मीद जताई कि जिलाधिकारी किसानों की हर समस्या को गंभीरता से लेते हैं इसलिए किसानों को जल्द ही खाद मिलने लगेगी । जिलाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को भी फोन कर खाद की समस्या से अवगत कराया । पंचायत में किसानों की और भी कई समस्याएं उठाई गई । इस मौके पर पंचायत में ग्राम अध्यक्ष रामवीर सिंह गुर्जर, रामकुमार देवता, कुलवंत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, प्रेम सिंह, बालक राम,शेर सिंह, अमर सिंह, राधे श्याम लोधी, दिलबाग सिंह, तोताराम, हरेंद्र सिंह,शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।