जिओ के कमजोर नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण परेशान

धर्मेन्द्र कुमार/एस.पी.तिवारी
सिंगाही-खीरी।क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जिओ के टावर लगे होने के बावजूद भी जिओ उपभोक्ता नेटवर्क की समस्या से काफी परेशान हैं। बताते चले कि कस्बा सिंगाही के पास की पंचायते सिंगहा कला,सिधौना, नौरंगाबाद आदि पंचायतों में लगभग एक महीने से जिओ उपभोक्ता नेटवर्क की समस्या को लेकर काफी परेशान है। पंचायतों के जिओ उपभोक्ताओं ने बताया है कि जिओ के टाल फ्री नम्बर पर नेटवर्क की समस्या को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें नेटवर्क की समस्या से निजात नही मिल पा रहा है, कम्पनी द्वारा केवल आस्वासन ही प्राप्त हो पा रहा है कि समस्या से जल्द निजात मिल जाएगा। वही जिओ के बढ़ते क्रेज के चलते अन्य नेटवर्क कम्पनियों के फोन ग्रामीण बहुत कम इस्तेमाल कर रहे है, पहले हर जगह नेटवर्क रहता था लेकिन लगभग एक महीने से नेटवर्क की समस्या कम तो नही हो पा रही है, लेकिन बढ़ती जरूर चली जा रही है।ग्रामीण क्षेत्र के भी लगभग 95 प्रतिशत लोग एंड्रायड फोन इस्तेमाल करते है, उनमे 90 प्रतिशत लोग जिओ नेटवर्क के ही उपभोक्ता है क्योंकि जिओ की नेटवर्किंग अन्य नेटवर्को से काफी अच्छी रहती थी, किन्तु लगभग एक महीने से जिओ उपभोक्ता नेटवर्क की समस्या से काफी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि जिओ के नेटवर्क की समस्या के चलते विद्यार्थी ऑन लाइन पढ़ाई भी नही कर पा रहे हैं और लोगों का सुरक्षा कवच आरोग्य सेतु भी अपडेट नही हो पा रहा। ग्रामीणों के अंदर जिओ नेटवर्क को लेकर कम्पनी के खिलाफ काफी आक्रोश है क्योंकि लोगों के द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने ध्यान नही दिया जिसके चलते लोग दूसरी कम्पनी का सहारा लेने लगे हैं।