जिलाधिकारी शंभु कुमार ने किया ट्रू नाट मशीन टेस्टिंग लैब का निरीक्षण

बहराइच (लोक नाथ त्रिवेदी)। डीएम शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय परिसर स्थित 100 बेडेड मैटरनिटी विंग में कोविड-19 के उपचार हेतु स्थापित की गयी ट्रू नाट रिअल टाइम क्वारनटाइन माइक्रो पीसीआर (ट्रू नाट मशीन) लैब का निरीक्षण कर ट्रू नाट मशीन के संचालन के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। लैब के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि लैब के लिए नियुक्त किये गये चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए निर्धारित सेफ्टी नाम्र्स, लैब में प्रवेश के लिए अधिकृत व्यक्ति, लैब संचालन के लिए निर्धारित सेफ्टी मानकों, चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए निर्धारित लाॅजिस्टिंक, बायोमेडिकल के सुरक्षित निस्तारण से सम्बन्धित दिशा निर्देशों, चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की शिफ्टवार ड्यूटी के साथ-साथ अन्य उपयोगी सूचनाओं से सम्बन्धित सूचना पट लगवाये जायें।
निरीक्षण के समय ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अभिनीत मेहरोत्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, हास्पिटल प्रबन्धक रिजवान अली, कोरोना वायरस आईसोलेशन वार्ड के प्रभारी डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।