उन्नाव

जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सेवी संगठनों को दिये गये फेस मार्क्स

 

उन्नाव (गोलू यादव)। मुख्य विकास अधिकारी, डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वयं सेवी संगठनों के जनपदीय नोडल अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, चंदन कुमार पटेल की सहअध्यक्षता में आज जनपद के प्रमुख स्वयं सेवी संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख स्वयं सेवी संगठनों को जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य में कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ायें जानें में सहयोग के आशय के साथ फेस माॅस्क प्रदान किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मा0 नीति आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, चंदन कुमार पटेल को जनपदीय नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कोविड-19 संक्रमण के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचानें हेतु विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता व कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपायों के प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2020 से मिशन हैंण्ड सैनिटाइजेशन का कार्य आरम्भ किया गया है। जिसके क्रम में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा जनपद के सुदूर क्षेत्रों क्रमशः बिछिया, मियागंज, औरास, सिकन्दरपुर कर्ण, सिकन्दरपुर सरोसी, बाँगरमऊ, गंजमुरादाबाद, फतेहपुर चैरासी, अचलगंज द्वारा घर-घर जाकर हैंण्ड वाशिंग के तौर तरीकों से जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है। तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायें गये लाइफबाॅय साबुन को जन सामान्य में बांटा जा रहा है। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई 2020 को स्वयं सेवी संगठनों में प्रत्येक को 300-300 माॅस्क इस अनुरोध के साथ प्रदान किये गये कि जन जागरूकता के इस अभियान में स्वयं सेवी संगठन के प्रशासन के दूत के रूप में जन-जन तक कोविड-19 संक्रमण के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान के सारथी बनें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित स्वयं सेवी संगठनों से कहा कि उनकी सहायता हेतु ग्राम निगरानी समिति व स्वयं सहायता समूह सदैव उपलब्ध है। तथा आवश्यकता पड़नें पर वे क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों की मदद अविलम्ब प्राप्त कर सकते है। उन्होेनें कहा कि जिन गांवों में जा रहें है वहां पर नागरिकों की अन्य समस्याओं से भी प्रशासन को अवगत करायें, ताकि उनका तत्काल समाधान किया जा सके।इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग, जिला सेवायोजन अधिकारी तथा प्रमुख स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि यथा , शालिनी, नवरंग सिंह, गिरिजेश पाण्डेय,राजेश कुमार, अभिषेक त्रिवेदी, सर्वेश अवस्थी,मती संगीता कटियार, सुधीर शुक्ला, इरशाद उल्लाह, मती शबनम, जाहिरा व मती सरोजनी व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!