जौनपुर,पांच माह बीत जाने के बाद भी नही गिरफ्तार हों सके दहेज हत्या के आरोपी
पांच माह बीत जाने के बाद भी नही गिरफ्तार हों सके दहेज हत्या के आरोपी
सोशल मीडिया पर पत्रकार को बदनाम करने का ऑडियो वायरल
ब्यूरो रिपोर्ट लख़नऊ
जनपद जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के भटेहरा गांव में बाइस जुलाई 2019 को संदिग्ध परिस्थिति में हुई विवाहित की मौत के मामले में अब तक आरोपीयो की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है। विवेचक सीओ बदलापुर राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा मामले में कार्यवाही के नाम पर फिसड्डी साबित हो रहे है।विदित हो कि उक्त घटना में पति सन्तोष,सास दुलरा देवी,ससुर सभाजीत ,देवर मोनू के साथ ही पड़ोसी पत्रकार को भी आरोपी बना दिया गया था।प्रकरण में पति सन्तोष कोर्ट में सरेंडर कर जेल जा चुका है,शेष आरोपी फरार चल रहे है इसी बीच सीओ बदलापुर का एक ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया
,सीओ बदलापुर एक साइबर अपराधी दीपक तिवारी निवासी ग्राम पलइ का पूरा थाना मुंगराबादशाहपुर से ओमप्रकाश पाण्डेय के सम्बंध में क्रिमनल हिस्ट्री व फोटो देने की बात कर रहे है जिससे उसे शोसल मीडिया पर बदनाम किया जा सके ,
इतना ही नही उक्त दीपक क्राइम टीम गठित करने की भी बात कर रहा है जबकि दीपक थाना मुंगराबादशाहपुर का फरार आरोपी है
दीपक महिलाओ ,लड़कियों के नाम पर ट्विटर पर फर्जी आई डी बनाने में माहिर है इसके द्वारा एक दर्जन से अधिक फर्जी आई डी ट्विटर पर बनाई गई है।,
सवाल यह उठता है कि क्या जौनपुर पुलिस इतनी लाचार हो गयी है कि किसी आरोपी को पकडने के लिए साइबर अपराधी का सहारा लेना पड़ रहा है सीओ बदलापुर की इस कार्यप्रणाली की निंदा हो रही है ।