जौनपुर,लेबर इंस्पेक्टर जूही मिश्रा बंदी को लेकर हुई सख्त

लेबर इंस्पेक्टर जूही मिश्रा बंदी को लेकर हुई सख्त
रामकुमार जयसवाल
मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर , व्यापार मंडल ने मंगलवार की बंदी को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है ,जिसमें साप्ताहिक बंदी मंगलवार का दिन निश्चित है, जो कि लेबर डिपार्टमेंट के तरफ से निश्चित किया गया है, लेकिन उसके बावजूद बंदी का कोई असर नगर मुंगरा बादशाहपुर में नहीं दिखाई पड़ता है, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता व उपाध्यक्ष जगदंबा जयसवाल ने इसके लिए एक बड़ा प्रयास किया, मंगलवार के दिन व्यापारिक संगठन को लेकर पूरे नगर क्षेत्र में बंदी को लेकर एक संदेश भी दिया लेकिन उसके बावजूद 2 हफ्ते के बाद बंदी का असर फीका पड़ गया, जिसको लेकर व्यापारिक संगठन ने बैठक भी किया और विभाग के अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा उसी को लेकर लेबर स्पेक्टर जूही मिश्रा ने नगर मुंगरा बादशाहपुर में दुकानों को बंद कराने के लिए कहा, और यह भी निश्चित किया कि अगर दुकानें खुली पाई जाएंगी साप्ताहिक बंदी को लेकर तो निश्चित कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और साथ में अर्थदंड भी लगाया जाएगा हमारे संपादक रामकुमार जायसवाल ने जब जूही मिश्रा से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि पहले हम एक बार सभी दुकानदारों को व्यवहारिकता में जानकारी उपलब्ध कराएंगे की बंदी सख्ती से लागू होगी और दोबारा अगर दुकानें खुली पाई जाएंगी तो हम उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे, पेश है रामकुमार जयसवाल की यह खास रिपोर्ट