जौनपुर,सिपाही और डाक्टर सरेराह लड़ा रहे थे जाम, पुलिस ने लिया हिरासत में

सिपाही और डाक्टर सरेराह लड़ा रहे थे जाम, पुलिस ने लिया हिरासत में

जौनपुर। लाइनबाजार थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर सड़क के किनारे सरेआम मयखाना बनाकर दारू पी रहे एक सिपाही और डाक्टर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार करके थाने ले गयी। पुलिस ने मौके से शराब,पानी व अन्य समान बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालो में हड़कंप मच गया है।
शनिवार को लाइनबाजार थाने के पास स्थित फ्रेजर स्कूल के सामने सरेराह एक चारपाई और दो कुर्सी लगाकर पुलिस लाइन में तैनात अजय तिवारी नामक सिपाही व बीएमएस डिग्रीधारी डाक्टर दिग्विजय सिंह ने जाम लड़ाना शुरू कर दिया। ये बकायदा 20 लीटर की पानी की बाटल औसत के अनुसार शराब की बोतल लेकर बैठे थे। खुलेआम सड़क के किनारे मयखाना बनाकर शराब पीने की खबर किसी ने लाइनबाजार थाने की पुलिस दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके से शराब पी रहे दोनो लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। मौके से शराब की बोतल व अन्य समाना भी बरामद किया है। इस मामले पर एसपी से बात करने की कोशिश किया गया तो उनका मोबाइल पीआरओ ने उठाया। पीआरओ ने ऐसी किसी घटना की जानकारी न होना बताया। सीओ सिटी ने इस घटना की जानकारी होना बताया लेकिन अभी तक अधिकारिक पुष्टी नही किया है।