पॉजिटिव आये व्यक्ति को बाइक से पहुचाया हैं उसके घर
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
मीरगंज/जौनपुर :- थाना क्षेत्र के असवां गाव में 2 मई को महाराष्ट्र से पीकप पर सवार होकर चालक समेत पांच व्यक्ति घर पहुँच गए। जिनकी जांच रास्ते मे हुई थी और जांचकर्ताओं उन्हें रुकने को कहा गया था। किंतु वहाँ से चकमा देकर सभी भाग निकले, जिसमे जाँच रिपोर्ट आने पर चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद प्रशासन सभी को क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया।
ग्रामप्रधान कुसुम मिश्रा के अनुसार गांव निवासी 5 लोग अहमदाबाद से एक कंपनी का दवा लादकर नोयडा के लिए निकले थे । जहां रास्ते में हरियाणा के परवल क्षेत्र में ड्राइवर की जांच पड़ताल कर सभी को कोरेन्टीन सेंटर में रुकने का आदेश दिया गया था। लेकिन वहां से चुपचाप ड्राइवर ने सब को बैठा कर भाग निकला और 2 मई को रात में घर असवां पहुंच कर पीकप को अपने घर पर खड़ी कर ड्राइवर को मोटरसाइकिल से उसके गंतव्य स्थान सरायख्वाजा पहुंचा दिया। इसी बीच परवल क्षेत्र में हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई । जिसके बाद मौके पर पहुंच अधिकारियों ने पीड़ित व्यक्तियों को कोरेन्टीन हेतु जौनपुर भेज दिया गया । वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।