जौनपुर : काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में होमगार्ड की नही सुन सुनते ग्रामीण,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर : कोरोना को रोकने के लिए सरकार चाहे जितना जागरूक कर ले लेकिन ग्रामीण इलाकों में इन सब बातो को ताक पर रखकर कार्य हो रहा है।काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की जौनपुर खाखोपुर की शाखा में लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े है ।प्रशाशन के नाम पर केवल एक होमगार्ड की तैनाती है ,जिसकी लोग सुन नही रहे है बैंक कर्मचारी पर भी इन सब बातों कोई प्रभाव नही दिख रहा।