मुंबई : कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक सभा ने लिखा आयुक्त को पत्र

संवाददाता : एसपी पांडेय

मुंबई। कोरोनावायरस के चलते इन दिनों मुंबई की हालत बद से बदतर होती जा रही है। मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना ड्यूटी के दौरान शिक्षकों के सामने आने वाली तमाम समस्याओं को देखते हुए शिक्षक सभा के महासचिव के के सिंह ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के समक्ष आने वाली तमाम परेशानियों से उन्हें अवगत कराते हुए उनसे शिक्षकों के समस्याओं को दूर करने की अपील की गई है। पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के मानक के अनुरूप काम दिया जाए तथा उसके अनुरूप उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए । कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को भी 50 लाख रुपए के बीमे के साथ-साथ महापौर निधि तथा गट बीमा का कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए का बीमा कवच होना चाहिए । पत्र में कहा गया है कि दूर से आने वाले शिक्षकों की यातायात परेशानियों को देखते हुए उन्हें ड्यूटी के पास रहने की व्यवस्था की जाए। साथ ही जोखिम भरे स्थानों पर शिक्षकों को सात दिनों से अधिक ड्यूटी ने दी जाए । मनपा आयुक्त से कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने का निवेदन किया गया है।