
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए जंघई सहित आसपास के क्लिनिक बंद कर दिए गए जिससे ब्लडप्रेशर,चोट जैसी साधारण समस्याओं को लेकर आमजनमानस परेशान नजर आया ।बभनियाव निवासी रंजू चौहान बताती है कि उन्हें घबराहट बेचैनी की समस्या होती है लेकिन डॉक्टर नही है तो इलाज के लिए कहा जाए उसी क्रम में राजन मौर्या जंघई कालोनी निवासी, बरखा जंघई फाटक निवासी को कान और ब्लडप्रेशर की समस्या है लेकिन क्लिनिक न खुलने से मायूस नजर आए जौनपुर में कुछ मुख्य अस्पतालों को छोड़कर सभी अस्पताल और नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया गया है।