जौनपुर : गांव में जाकर किया परदेसियों का थर्मल स्कैनिंग

संवाददाता : देवेश मिश्र

सिंगरामऊ/जौनपुर। क्षेत्र के हरिहरपुर व बछुआर गॉव में स्थानीय पीएचसी से चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की टीम नें घर घर जा कर अन्य प्रान्तों से आए हुए नागरिकों की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें कोरोना जैसी बैश्विक महामारी से बचाव के तरीके बताए।
डा. वर्मा नें बताया कि विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा थर्मल स्कैनर सिंगरामऊ हॉस्पिटल को दिया गया।अब थर्मल स्कैनिंग में सुलभता होगी। हमारा प्रयास है कि हम रोजाना कम से कम दो गांवों की जॉच करें। कोरोना एक महामारी है, इससे पूरा विश्व परेशान है। पर हमें घबरानें की जरूरत नहीं है, बस 21 दिन तक किसी के सम्पर्क में न आए और हाथ को साबुन से बार बार धोते रहे। आज कुल 60 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई जिसमें 5 लोगों का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा था पर उनके अन्दर कोरोना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का लक्षण नहीं दिखा इस लिए उन्हें विशेष निगरानी मे रहने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य टीम में लैब टेक्नीसियन सुभाष चन्द्र यादव, अजय कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।