ब्यूरो रिपोर्ट : हिमान्शु श्रीवास्तव
जौनपुर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से लोगों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन व राशन वितरण करने में समाजसेवियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसी क्रम में ग्राम सभा सरायहरखु कायस्थ बस्ती के युवाओं ने बृहस्पतिवार को भी सहायता अभियान चलाया।
लगातार सात दिन से समाजसेवियों द्वारा लखनऊ से वाराणसी राजमार्ग पर प्रवासियों को लगभग 500 पैकेट भोजन पानी वितरण करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है।
सरायहरखू ग्राम प्रधान सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को लखनऊ-वाराणसी मुख्य मार्ग पर धनियमऊ बाजार में सरायहारखू गांव के कायस्थ बस्ती के युवाओं द्वारा जरूरमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस मौके पर शुभम श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार सिन्हा, सचेन्द्र नाथ सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, अनीश सिन्हा, प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।