जौनपुर : जिलाधिकारी के आदेशों को पलीता लगा रही जौनपुर की जनता ,पुलिस निष्क्रिय

संवाददाता : आलोक उपाध्याय

जंघई/जौनपुर। जनपद के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह जनपद वासियो से शोसल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार अपील करते आ रहे है।लेकिन आमजनमानस पर जैसे इसका कोई फर्क ही पड़ रहा हो।मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई बाजार में जैसे मेला लगा रहता है ,वैसे तो जंघई प्रयागराज और जौनपुर का बार्डर है चेकपोस्ट भी बनाया गया है लेकिन यहां तैनात सिपाही केवल मोबाइल चलाकर ही अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे है।चेक पोस्ट से दोपहिया वाहन से दो सवारी है या तीन इसका उनपर कोई प्रभाव नही है।
चोरी छिपे चाय और पान की दुकान भी चल रही है ,दुकान खोलने का कोई समय निर्धारित ही नही है दुकानों पर भीड़ लगनी कोई नई बात नही है इन सबसे संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातार बना रहता है।
अब सवाल ये उठता है कि जनपद वासी जिलाधिकारी के आदेशो का पालन करेंगें या प्रशाशन से करवाया जाएगा ।लेकिन यदि पालन नही हुआ तो संकमण बढता ही जायेगा।