जौनपुर : दिल्ली सें जौनपुर आ रहें श्रमिक की मौत, पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय नें लगाए भाजपा और प्रशासन पर आरोप

जौनपुर। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता जगदीश नारायण राय नें भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा लखनऊ में 2 श्रमिक जो साइकिल से दिल्ली से जौनपुर आ रहे थे का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो हुआ उसमें एक का नाम महेंद्र राजभर पुत्र छताई दूसरे धर्मेंद्र राजभर पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम के शिवपुर डालीडीह थाना गौराबादशाह पुर तहसील सदर जौनपुर सुबह 6:43 पर उन्हें राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार यादव सीपीएल नम्बर 8426 थाना गोल्फ सिटी लखनऊ वहां पर इलाज हुआ पुनः किंग जॉर्ज हॉस्पिटल भेज दिया गया जहां धर्मेंद्र राजभर मर चुका था तथा महेंद्र राजभर मृत्यु के कगार पर था प्रशासन लखनऊ में घोर लापरवाही करते हुए और मानवीय व्यवहार दिखाया दोनों को उनके घर वालों को दे दिया। और कहा लेकर घर चले जाओ ना कोई एफआईआर हुई और ना ही घायल का समुचित इलाज हुआ। घर पहुंचने पर ग्राम वासियों ने सदर हॉस्पिटल जौनपुर में लेकर चले गए जहां दूसरा व्यक्ति महेंद्र भी मर गया जौनपुर में पोस्टमार्टम हुआ। पूर्व मंत्री सवाल उठाते हुए कहा क्या एफआईआर हुआ ? मृतकों को मुआवजा मिलेगा? लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी? सरकार से मांग है कि इस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए मृतकों को जो अत्यंत निर्धन प्राप्त मुआवजा देने की कृपा करें।