सतहरिया/जौनपुर(नमन गुप्ता)। इक्कीस जून को छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड नग़र पालिका परिषद अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू अपने पूरे टीम के साथ योगा अभ्यास किया। जिसमें ताड़ासन, कपालभारती,अनुलोमविलोम आदि आसान का अभ्यास कराया और इसके महत्व को समझाया जिसको करके व्यक्ति अपने को स्वस्थ रख सकता है। और कहा कि हमारे देश में योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा भारत की ही देन है परंतु दुख की बात है लोगों को योग के बारे में सबसे कम जानकारी है यदि प्रत्येक दिन तीस से चालीस मिनट योग अभ्यास करे तो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भारत में आई ही न होती। उक्त मौके पर सभासद सौरभ जयसवाल ओमप्रकाश केसरवानी सभासद घमेन्द्र सिंह मुंगरा बादशाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के साथ नगर पालिका अवर अभियंता जल शिवानंद वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, बृज किशोर यादव एवं विनीत कुमार त्रिवेदी समेत नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में योगासन किया गया एवं योग करने के फायदे व गुण बताएंl