जौनपुर : पेड़ से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

संवाददाता : अर्जुन देव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पवांरा(जौनपुर)- स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत जगदीशपुर गांव में रविवार की सुबह पेड़ से गिरने पर 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पटेल पुत्र कुलाहल पटेल (35) निवासी -मधुपुर थाना- मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर जो बेलदारी का काम करता है । रविवार की सुबह वह पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत जगदीशपुर गांव में अपने मित्र के यहां आया था और यहां आकर वह जामुन के पेड़ पर चढ़कर डालियों को काट रहा था कि अचानक डाली टूट जाने से वह जमीन पर गिर पड़ा और गम्भीर रूप से घायल हो गया । गांव वालों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था , जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी । सूचना पर उपनिरीक्षक महेश्वरीदीन राजपूत पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।