जौनपुर : प्रवासी मजदूरों के ठहराव के लिए प्रधान ने स्कूल को करवाया सेनेटाइज

संवाददाता : मानिक चन्द्र यादव
बदलापुर/जौनपुर :- कोरोना वायरस महामारी के चलते बड़े-बड़े शहरों और दूसरे प्रांतों में रहने वाले श्रमिक वहां से पलायन करना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए गांव स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। लाक डाउन के दौरान अभी भी अन्य राज्यों से आने वालों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अन्य राज्यों से आने वालो को गांव के बाहर स्थित विद्यालयों को सेनेटाइज कर उनको रखा जा रहा है।

इसी क्रम में आज समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा को कुशहां द्वितीय के ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह ‘चंचल’ ने सेनेटाइज कराया। ग्राम प्रधान ने विद्यालय पर परदेसियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जिससे किसी श्रमिक मजदूर को किसी प्रकार की समस्या न हो। ग्राम प्रधान द्वारा पहले पूरे विद्यालय को सैनिटाइज किया गया और दूर-दूर रहने के साथ स्वच्छ खाना-पानी की व्यवस्थाएं उपलब्ध किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि प्रशासन से कई बार कहने पर भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी ऐसे में ग्राम प्रधान ने अपने पास से विद्यालय में चारपाई, बिस्तर व अन्य जरूरी सामानो की व्यवस्था किये।