जौनपुर : प्रेस की स्वतंत्रता से ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है – सूरज विश्वकर्मा

संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) क्षेत्र में रविवार को विश्व पत्रकार दिवस के अवसर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में प्रतापगढ़ रोड पर स्थित इंडिया नाउ के रिपोर्टर मघवेंद सिंह के निवास पर बैठक आयोजित हुआ। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला कार्यसमिति प्रभारी सूरज विश्वकर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले सभी पत्रकार साथियों को विश्व स्वतंत्र पत्रकार दिवस की बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रेस समाज का दर्पण है इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है प्रेस की स्वतंत्रता से ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है आपका योगदान राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आगे कहा कि जिस तरीके से मीडिया पर हमले हो रहा है वह बहुत ही निंदनीय है यह दर्शाता है कि देश का चौथा स्तंभ के ऊपर हमला होना लोकतंत्र को कमजोर करता है और जनता के आवाज को भी दफन होना पड़ता है हाल ही अर्नव गोस्वामी इसके बाद में अमिश देवगन को पश्चिम एशियाई देशों से धमकी मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है सरकार से अपील है कि उच्चाधिकारियों द्वारा इस कायराना कृत्य की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसी क्रम में रिपोर्टर मघवेंद सिंह ने कहा कि पत्रकारों के ऊपर इस कायराना धमकी की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए सरकार कार्यक्रम का संचालन आनंद कुमार ने किया। उक्त अवसर पर जिला कार्यसमिति के सभी पूर्व और वर्तमान सदस्य और पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।