जौनपुर : बेख़ौफ़ बदमाशों ने सराफा व्यापारी को गोलियों से किया छलनी, लूटा लाखों रूपये का सोना, चांदी, जेवर व नकदी,

जौनपुर। कोरोनाकाल में भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। आज देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी को गोलियों से उड़ाने के बाद लाखो रूपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
इस वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस अँधेरे में तीर चला रही है। व्यापारी के घर में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसियां गांव के निवासी शिवजीत मौर्य की नेवढ़ियाँ थाना क्षेत्र के पट्टी बाजार में सराफा की दुकान है। वे रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर कुसियां लौट रहे थे। तभी उनके घर से एक किलोमीटर पहले ही बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या करने के बाद सोने चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल कर रही है।
घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन मौकास्थल पर पहुंच गये। लूटे गये जेवरात और नकदी का विवरण अभी नहीं मिल पाया था।