जौनपुर : मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

संवाददाता : अर्जुन देव

पवांरा(जौनपुर)- श्रीमान् जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखण्ड-मछलीशहर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुर , खरुआवां व महापुर गांवों में मनरेगा के तहत कराये जा रहे तालाब खुदाई के कार्य का शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया । उन्होंने काम कर रहे मजदूरों को लंच पैकेट भी वितरित किया । तीनों गांवों के ग्राम प्रधानों ने मजदूरों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की थी एवं सैनिटाइजर भी रखा हुआ था । मजदूरों द्वारा सोसल-डिस्टेन्सिंग का पालन भी किया जा रहा था ।डीएम साहब कार्य को देखकर बहुत खुश हुए । शासन द्वारा लॉकडाउन मनरेगा के कार्य कराने की अनुमति दी गयी है । जिसके तहत जिले में मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है ।
वहीं डीएम की उपस्थिति में खरुआवां गांव के ग्राम प्रधान श्री प्रमोद सिंह ने 15 कुन्तल भूसा गौशाला के लिए दान में दिये और पांच कुन्तल भूसा बाद में देने का वायदा किया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर श्री अमिताभ यादव , बीडीओ मछलीशहर श्री राजन राय , ग्राम प्रधान बोड़ेपुर मुंशी लाल पटेल , गुड्डू सिंह , प्रमोद सिंह , संतोष यादव , श्यामसुन्दर , अमित सिंह आदि उपस्थित रहे ।