जौनपुर : मीरगंज के मीरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

संवाददाता : आलोक उपाध्याय

जंघई/जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना गोधना मार्ग पर स्थित मीरपुर गांव निवासी अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या जहां प्रशासन के लिए मुसीबत बनती जा रही है। तो वही ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बढ़ता जा रहा हैं।
क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी अमर नाथ मौर्या पुत्र महादेव मुम्बई के भीमण्डी इलाके मे रहते है । वह वहां से किसी तरह 11 मई को गांव पहुचा था। जिनको प्रधान विजय गौतम ने प्राथमिक विद्यालय मे क्वारटीन में रहने की सलाह दी। किन्तु बुधवार को अचानक उन्हें तेज बुखार होने पर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विद्यालय में रह रहे अन्य लोगो ने ग्राम प्रधान को सूचित किया। जिस पर प्रधान ने कन्ट्रोल रुम को सूचना दी, जिसके बाद स्वास्थ्य टीम देर शाम गांव पहुच कर अमरनाथ को आइसोलेशन के लिए मेहरावा ले गयी थी। जहां 22 मई को जांच रिपोर्ट धनात्मक पाए जाने की सूचना से गांव में हड़कम्प मच गया हैं। वही क्वारन्टीन में रह रहे अन्य लोगो मे दहशत का माहौल व्याप्त हैं।