जौनपुर : मुंबई में मीरगंज के कोरोना पीड़ित की मौत, मचा कोहराम

संवाददाता : आलोक उपाध्याय

जंघई/जौनपुर :- स्थानीय बाजार निवासी एक अधेड़ की मुम्बई में कोरोना वायरस से उपचार के दौरान मौत हो गई। साथ रहने वाले स्वजनों द्वारा सूचना घर वालों को मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है। मुंबई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मीरगंज बाजार निवासी मोहम्मद अयुब 62 वर्ष अपने परिवार के साथ मुम्बई मे रहते है । जहां उनका बैग का शोरुम है । बीते शुक्रवार को अचानक उन्हें बुखार, खांसी होने के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई। तो स्वजनों ने इलाज कराने के लिए मुंबई के एक अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टर ने कोरोना संदिग्ध लिखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
साथ रहने वाले स्वजनों ने परिजनों को फोन से बताया कि तीन दिन पहले बेटीलेटर पर उन्हें रक्खा गया था। आज दोपहर मे उनका इंतकाल हो गया । इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया हैं।
इस सम्बंध में करियांव गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद मुकीम ने बताया की उनका पूरा परिवार मुम्बई में रहता है। मेरी उनके परिवार से रोज बात होती थी उनकी कोरोना पाजिटीव की पुष्टी हुई थी उनके पास दो लडके थे।