सिंगरामऊ/जौनपुर(देवेश मिश्रा, सत्यम)। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इस बार कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार का आयोजन आज के दिन नहीं किया गया। ठाकुरवाड़ी महिला कल्याण समिति की संयोजक अंजू सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए रखी है, इस बार की थीम ही – “Yoga For Health – Yoga From Home”। घर पर ही लोग योगासन किये और साथ ही दुनिया को यह संदेश दिया कि योग की कोई सरहद, जाति, संप्रदाय, रंग, धर्म या लिंग नहीं है। योग सबका है एवं सब योग के हैं। इस दौरान संस्था के कार्यकत्रियों ने विभिन्न ने योगासन किए।